जैसलमेर घूमने निकले सिंगापुर के राष्ट्रपति

सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम सोमवार को 4 दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे। चार दिवसीय दौरे के पहले दिन वह जैसलमेर पहुंचने से पहले पोखरण में कुछ देर रुके और फिर शहर के दर्शनीय स्थलों की सैर करने गए।

जैसलमेर घूमने निकले सिंगापुर के राष्ट्रपति

सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम सोमवार को 4 दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे। चार दिवसीय दौरे के पहले दिन वह जैसलमेर पहुंचने से पहले पोखरण में कुछ देर रुके और फिर शहर के दर्शनीय स्थलों की सैर करने गए। जैसलेमेर पहुंचने पर सिंगापुर राष्ट्रपति का एक निजी होटल में जोरदार स्वागत किया गया।

सिंगापुर राष्ट्रपति ने मंगलवार को स्वर्णनगरी जैसलमेर के परशुराम चौक में ऐतिहासिक 'पटवों की हवेली' का दीदार किया। अद्भुत नक्काशी व सोने के रंग वाली पटवा हवेली के नजारों व वास्तुकला को वह देखते रह गए। करीब 1 घंटे से अधिक समय तक हवेली को बारीकी से निहारा। पटवा हवेली वास्तुकला का एक दिलचस्प नमूना है। यह जैसलमेर में बनी सबसे पहली हवेली थी। यह एक हवेली नहीं, बल्कि 5 छोटी-छोटी हवेलियों का समूह है।

राष्ट्रपति थर्मन को उनके गाइड ने बताया कि इन सभी हवेलियों में से पहली हवेलियों का निर्माण 1805 में गुमान चंद पटवा द्वारा किया गया था। यह हवेली सबसे बड़ी और सबसे आडंबरपूर्ण है। हवेलियों को 'ब्रोकेड व्यापारियों की हवेली' के रूप में भी जाना जाता है। यह नाम शायद इसलिए दिया गया है, क्योंकि परिवार कढ़ाई वाले कपड़ों में इस्तेमाल होने वाले सोने और चांदी के धागों का कारोबार करता था।