अबू धाबी सबसे सुरक्षितः भारत का कोई शहर टॉप-20 में नहीं
अबू धाबी को लगातार आठवें साल दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर का दर्जा दिया गया है। आश्चर्य की बात यह है कि इसमें भारत के एक भी शहर का नाम टॉप 20 में नहीं है।
अबू धाबी को लगातार आठवें साल दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर का दर्जा दिया गया है। आश्चर्य की बात यह है कि इसमें भारत के एक भी शहर का नाम टॉप 20 में नहीं है।
क्राइम और सेफ्टी इंडेक्स ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी को दुनिया की सबसे सेफ सिटी का दर्जा दिया है।
जानकारी के अनुसार सुरक्षा के लिए 88.2 और अपराध में 11.8 स्कोर के साथ इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स ने इसे रहने लायक शहर बताया है। अबू धाबी में क्राइम रेट बहुत कम है, जिसके चलते पिछले कुछ सालों में यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बन चुका है।
दुनिया के टॉप 20 सुरक्षित शहरं की सूची में अबू धाबी के बाद दूसरे नंबर पर अजमन, तीसरे पर दोहा, चौथे पर ताईपेई, पांचवें पर दुबई, छठवें पर रस अल खैमाह, सांतवें स्थान पर मस्कट, आठवें पर द हैग, नौवें पर म्यूनिक और दसवें स्थान पर नॉर्वे का शहर ट्रॉन्डहाइम है। वहीं, 11वें स्थान पर बर्न, 12वें पर ग्रोनिंगन, 13वें पर स्लोवेनिया का जुब्लजाना, 14वें पर जाग्रेब, 15वें पर हांगकांग, 16वें पर ऐंधोवेन, 17वें पर चिआंग माई, 18वें पर रोमानिया का क्लूज नापोका, 19वें स्थान पर येरेवान का नाम शामिल है।