सितारे भी बोले—साजिश..समझ से परे 100ग्रा की थ्योरी

विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई करने पर बॉलीवुड सितारे जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, फरहान अख्तर से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक ने इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

सितारे भी बोले—साजिश..समझ से परे 100ग्रा की थ्योरी

2024 पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को सिर्फ 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई कर दिया गयाइस घोषणा के बाद जितना दर्द विनेश को हो रहा है, उतना ही दर्द बॉलीवुड सितारों को भी है सेलेब्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैंस्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, फरहान अख्तर से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक ने इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

स्वरा भास्कर ने X पर लिखा है, किस-किसको इस 100 और ओवरवेट वाली कहानी पर भरोसा है? इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक टूटे रेड हार्ट की इमोजी भी शेयर की हैआईओसी के इस फैसले से हीरामंडीस्टार सोनाक्षी भी स्तब्ध हैं उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- विश्वास नहीं होता मैं सोच भी नहीं सकती कि इस वक्त आप कैसा महसूस कर रही होंगी नहीं पता क्या कहूं बस इतना कि आप चैम्पियन थे, हो और हमेशा रहोगे

एक्टर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने भी विनेश फोगाट का मनोबल बढ़ाते हुए लिखा- डियर विनेश फोगाटकोई सिर्फ कल्पना कर सकता है कि आप इस वक्त कितने हताश होंगे, लेकिन अभी भी पूरी तरह से समझ नहीं पाए हैं आपके लिए दिल टूट गया है कि ये सब इस तरह से खत्म हुआ लेकिन प्लीज ये जान लें कि हम सभी को आप पर और खेल के लिए आपके किए गए सभी कोशिशों पर बहुत गर्व है आप हमेशा एक चैंपियन और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रहेंगी अपना हिम्मत बनाए रखें

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी चौधरी भी इस खबर से बेहद दुखी है उन्होंने कहा- मैं बहुत दुखी हूं और साथ ही बहुत गुस्सा भी ये बहुत गलत है 0.1 किग्रा??? मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा होगातापसी पन्नू में भी इस मामले पर लिखा, ये सच में दिल तोड़ देने वाला है, लेकिन विनेश फोगाट ने सोने से भी आगे अपनी पहचान बनाई है