अजमेर में सहमति बाद वकीलों का आंदोलन समाप्त

अजमेर में रविवार को प्रशासन और वकीलों के बीच सहमति बन गई। उसके बाद वकीलों ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा कर दी।

अजमेर में सहमति बाद वकीलों का आंदोलन समाप्त

अजमेर जिले के पुष्कर में अधिवक्ता पुरुषोत्तम की हत्या के विरोध में वकीलों ने हाईवे और रेलवे ट्रैक बंद करने की चेतावनी देने के बाद रविवार को प्रशासन और वकीलों के बीच सहमति बन गई उसके बाद वकीलों ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा कर दी

दोनों पक्षों में सहमति के तहत मृतक के परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दी जाएगी। मृतक परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। घटनास्थल के पास स्थित शराब के ठेके को हटाया जाएगा। मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाएगी। 

ज्ञात हो कि अधिवक्ता पुरुषोत्तम 2 मार्च की रात को तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद करवाने के लिए पड़ोस में गए थे इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान वकील की मौत हो गई, जिसके बाद अजमेर में वकील आक्रोशित हो गए

शनिवार को अजमेर, पुष्कर और नसीराबाद में वकीलों ने बंद का आह्वान कियाइस दौरान बाजार बंद रहे और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा अजमेर कुछ स्थानों पर दुकानों में तोड़फोड़ के अलावा आनासागर के पास एक दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी की वकीलों ने पिटाई की थी।