अजमेर जिले के रुपनगढ में खूनी संघर्ष, एक मरा

अजमेर जिले में किशनगढ़ के रुपनगढ़ इलाके में जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में जमकर लाठी डंडे चले और फायरिंग भी हुई। एक शख्स की मौत हो गई।

अजमेर जिले के रुपनगढ में खूनी संघर्ष, एक मरा

अजमेर जिले में किशनगढ़ के रुपनगढ़ इलाके में जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में जमकर लाठी डंडे चले और फायरिंग भी हुई। एक शख्स की मौत हो गई। बताया जाता है कि श्वेतांबर जैन समाज छात्रावास की जमीन पर निर्माण को लेकर सारा विवाद हुआ। झगड़े में कई लोग घायल भी हुए हैं। 

जानकारी के अनुसार किशनगढ़ के पूर्व विधायक नाथूराम सिंदोइया के बेटे भंवर सिंदोइया हत्याकांड के आरोपी बलवाराम चौधरी के भतीजे दिनेश चौधरी ने रूपनगढ़ में श्वेतांबर जैन समाज छात्रावास की जमीन पर बनाई जा रही दुकानों का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर हमला कर दिया

दिनेश चौधरी के साथियों ने दुकान बनाने वाले ग्रामीणों के साथ मारपीट की और जेसीबी से दुकान तोड़ने की कोशिश की। रुपनगढ़ के ग्रामीण एकत्र होकर जेसीबी के साथ तोड़ फोड़ कर उसमें आग लगा दी। मारपीट करने आए दिनेश चौधरी ने करीब तीन-चार राउंड फायर किया. जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई मारपीट में गंभीर घायल नारायण कुमावत को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है जमीन के वास्तविक हकदार जैन समाज ने इस मामले से खुद को दूर रखा है।

घटना के बाद रूपनगढ़ बस स्टैंड व मुख्य बाजार बंद हो गए। मौके पर पुलिस के जवान तैनात हैं और बदमाशों की तलाश की की जा रही है। इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस ने एक जेसीबी, एक कार और कुछ अन्य गाड़ियों को जब्त किया है। कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। झड़प में मरने वाला व्यक्ति अलवर निवासी बताया जा रहा है।