हाईकोर्ट से भी आसाराम को अंतरिम जमानत मिली

जोधपुर जेल में रेप की सजा काट रहे संत आसाराम को 12 साल बाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली। आसाराम को 31 मार्च 2025 तक के लिए अंतरिम जमानत मिली है।

हाईकोर्ट से भी आसाराम को अंतरिम जमानत मिली

जोधपुर जेल में रेप की सजा काट रहे संत आसाराम को 12 साल बाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली वह 12 साल 8 माह 21 दिन बाद जमानत पर जेल से बाहर आएगा नाबालिग से यौन शोषण मामले में मंगलवार को उसकी सजा स्थगित करने और जमानत से जुड़ी याचिका पर सुनवाई हुई दोनों पक्षों का सुनने के बाद बेंच ने आसाराम को राहत दे दी उनके वकील आरएस सलूजा ने उन्हें जमानत मिलने की पुष्टि की आसाराम को 31 मार्च 2025 तक के लिए अंतरिम जमानत मिली है

अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से यौन शोषण के मामले में अंतिम सांस तक कठोर करावास की सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट की डबल बेंच से राहत मिली है जस्टिस दिनेश मेहता और विनीत जैन को आसाराम के अधिवक्ताओं ने बताया कि आसाराम 12 साल 8 महीने 21 दिन से जेल में बंद है उनकी उम्र और बीमारी का हवाला दिया गया

हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद निजी आरोग्य अस्पताल के बाहर आसाराम के समर्थकों का जमावड़ा लग गया समर्थकों ने खुशी के मारे पटाखे फोड़े और जमकर नाचे इस दौरान आसाराम ने अस्पताल की खिड़की से अपने समर्थकों का अभिवादन किया आसाराम की झलक देखते ही सभी समर्थक नाचने गाने लगे भक्तों को अब भी यकीन है कि उनके बापू निर्दोष हैं

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट भी गुजरात में चल रहे बलात्कार केस में आसाराम को मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत दे चुका है हाईकोर्ट से जमानत सशर्त मिली है। बाबा आसाराम राजस्थान पुलिस के जवानों की सुरक्षा में रहेगा