आसाराम से मिलने को 10 लाख देगा बेटा नारायण साईं

सूरत के सेंट्रल जेल में बंद नारायण साईं को पिता आसाराम से मिलने के लिए 10 लाख रुपए अदा करने होंगे। गुजरात हाईकोर्ट ने कहा कि इस मुलाकात के लिए पहले यह रकम जमा की जाए।

आसाराम से मिलने को 10 लाख देगा बेटा नारायण साईं

सूरत के सेंट्रल जेल में बंद नारायण साईं को पिता आसाराम से मिलने के लिए 10 लाख रुपए अदा करने होंगे। इस बाबत शुक्रवार को नारायण साईं की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। वह बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामले में सूरत के लाजपोर सेंट्रल जेल में बंद है। याचिका में नारायण साईं ने कहा है कि उसके पिता की तबियत ठीक नहीं है। इसलिए वह अपने पिता से मिलना चाहता है। आसाराम रेप और यौन उत्पीड़न के दो मामलों में सजा के बाद जोधपुर जेल में बंद है। पिछले दिनों आसाराम को इलाज के लिए पैरोल मिली थी। इसके बाद उसे कड़ी सुरक्षा में महाराष्ट्र के रायगढ़ ले जाया गया था।

गुजरात हाईकोर्ट में नारायण साईं की याचिका का राज्य सरकार ने विरोध किया। सरकार ने दलील दी कि याची के बड़ी संख्या में अनुयाई हैं। वह इकठ्ठा होंगे तो लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ सकती है। हाइकोर्ट ने नारायण साईं को हवाई मार्ग से जोधपुर ले जाने को कहा। इस पर राज्य सरकार ने कहा कि नारायण के साथ पुलिस अफसर और कर्मचारी भी जाएंगे और उनका खर्चा भी याचिकाकर्ता को उठाना होगा। इसपर कोर्ट ने नारायण साईं को 10 लाख जमा करने को कहा। कोर्ट ने कहा कि इस मुलाकात के लिए पहले यह रकम जमा की जाए। जो खर्च होगा वह काट के बाकी की रकम लौटा दी जाएगी।

हाईकोर्ट ने जो व्यवस्था दी है, उसके अनुसार नारायण साईं को कब और कौन सी फ्लाइट से किस समय, किस रूट से लो जाया जाएगा, यह सब सरकार तय करेगी ताकि भीड़-भाड़ न हो। हाइकोर्ट ने नारायण साईं की तरफ से पेश वकीलों को अगले सात दिन में रकम सरकार के पास जमा कराने को कहा है। इसके बाद हाइकोर्ट आदेश जारी करेगा।