पकड़ा गया दुष्ट बाबा, पुलिस रिमांड पर भेजा
दिल्ली की एक अदालत ने रविवार को कई छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी 62 वर्षीय स्वयंभू बाबा चैत्यानंद सरस्वती को 5 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया।
दिल्ली की एक अदालत ने रविवार को कई छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी 62 वर्षीय स्वयंभू बाबा चैत्यानंद सरस्वती को 5 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मजिस्ट्रेट रवि ने यह फैसला सुनाया। श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के चैतन्यानंद सरस्वती पर छात्राओं से अपशब्द बोलने, अश्लील मैसेज भेजने और शारीरिक संपर्क के लिए दबाव बनाने के आरोप है। अधिकारियों ने खुलासा किया कि कई छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती ने कथित तौर पर उन्हें अपनी मांगें मानने या गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।
रविवार सुबह आगरा से गिरफ्तार किए गए 62-वर्षीय आरोपी को दोपहर 3:40 ड्यूटी मजिस्ट्रेट रवि के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने कहा कि रविवार तड़के सुबह क्राइम ब्रांच की टीम ने बाबा को आगरा के एक होटल से गिरफ्तार किया है। बाबा पर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का आरोप है। पुलिस ने कहा, चैत्यानंद ने लड़कियों के बाथरूम में कैमरा लगाया था, जो उनके मोबाइल से कनेक्ट था। युवा लड़कियों को वह छेड़ता था। दिल्ली पुलिस ने कहा यह छेड़छाड़ का मामला है और 16 लड़कियों ने इस मामले में शिकायत की है। इसलिए बाबा से पूछताछ करना बेहद जरूरी है। वहीं, बचाव पक्ष के वकील ने कहा, बाबा के साथ दिल्ली पुलिस ठीक बर्ताव नहीं कर रही है। उनका स्वास्थ ठीक नहीं है। वो सीनियर सिटीजन हैं औऱ संत हैं। पुलिस ने बाबा के पास से सब कुछ बरामद कर लिया है, फिर रिमांड क्यों चाहिए।
यह मामला अगस्त महीने की शुरुआत में सामने आया, जब 17 महिलाओं ने डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद संस्थान की लगभग 50 छात्राओं के साथ व्हाट्सएप चैट भी सामने आईं। इस मामले में पुलिस ने संस्थान के तीन वार्डन के बयान दर्ज किए हैं। तीनों पर चैतन्यानंद को आपत्तिजनक संदेश डिलीट करने में मदद करने का आरोप है।
चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ पहले भी यौन अपराध के मामले दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ साल 2009 और 2016 में यौन शोषण का मामला दर्ज है। पहला मुकदमा डिफेंस कॉलोनी में और दूसरा वसंत कुंज नॉर्थ में दर्ज है।
Anil Chaturvedi 