वेश बदलकर भागता फिर रहा दुष्ट बाबा
चैतन्यानंद सरस्वती अब भगोड़ा बन चुका है। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए रोज नया वेश धर रहा है। वो न तो मोबाइल चला रहा है, न किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल कर रहा है, ताकि उसकी लोकेशन ट्रैक न हो सके।
खुद को आध्यात्मिक गुरु बताने वाला 62 वर्षीय चैतन्यानंद सरस्वती अब भगोड़ा बन चुका है। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए रोज नया वेश धर रहा है। पुलिस को शक है कि वो न तो मोबाइल चला रहा है, न किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल कर रहा है, ताकि उसकी लोकेशन ट्रैक न हो सके। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है और पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस बाबा की अश्लीलता को लेकर अब तक 17 छात्राएं मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा चुकी हैं। यह आरोपी न सिर्फ लड़कियों के शोषण का दोषी है, बल्कि करोड़ों की प्रॉपर्टी और पावर का इस्तेमाल भी अपने फायदे के लिए करता रहा है।
सूत्रों के अनुसार चैतन्यानंद ने अपने मोबाइल फोन से ही हॉस्टल और संस्थान की हर जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस ले रखा था। यहां तक कि, वॉशरूम के बाहर भी कैमरे लगाए गए थे। लड़कियों का आरोप है कि बाबा फोन से ही हर वक्त उन पर नजर रखता थ। दिल्ली पुलिस ने हॉस्टल का डीवीआर जब्त कर लिया है और पूरे सीक्वेंस को रीक्रिएट करने की तैयारी में है। डीवीआर सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की आशंका भी जताई जा रही है।
चैतन्यानंद के मठ की जमीन पर बने इस हॉस्टल में करीब 75 लड़कियां रहती थीं। मामले के सामने आने के बाद सभी को घर भेज दिया गया है और हॉस्टल खाली पड़ा है। पुलिस ने पूरे परिसर में सर्च ऑपरेशन किया और सबूत जुटाए हैं। लड़कियों ने बयान में कहा कि स्वामी खुद कॉल करता था और कई बार वार्डन की बजाय सीधे उन पर दबाव डालता था।
पीड़ित छात्राओं ने एफआईआर में बताया कि बाबा अक्सर बीएमडब्लू कार से आया-जाया करता था। इसी वजह से पुलिस अब उसकी लग्जरी गाड़ियों की तलाश कर रही है, जिनमें बीएमडब्लू भी शामिल है। जांच में ये भी सामने आया कि बाबा ने संस्थान की जमीन और बिल्डिंग्स पर कब्जा कर रखा था और उन्हें प्राइवेट कंपनियों को किराए पर दे रखा था। लाखों की कमाई से उसने महंगी गाड़ियां खरीदीं।
दिल्ली पुलिस अब टेक्निकल सर्विलांस के जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही है। लेकिन क्योंकि बाबा गैजेट्स का इस्तेमाल नहीं कर रहा, इसलिए उसे पकड़ना चुनौती बन गया है। पुलिस मान रही है कि बीएमडब्लू और अन्य गाड़ियों को ट्रेस करने से उसकी लोकेशन का सुराग मिल सकता है।
Anil Chaturvedi 