बहराइच: युवक हत्या के आरोपी पकड़े, दो मुठभेड़ में घायल
यूपी के बहराइच में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान हिंसा में युवक की मौत के पांचवें दिन आज पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें से दो मुठभेड़ में घायल हो गए हैं।
यूपी के बहराइच में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान हिंसा में युवक की मौत के पांचवें दिन आज पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें से दो मुठभेड़ में घायल हो गए हैं।
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि बहराइच हिंसा मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से अब्दुल हमीद और उसके बेटों सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। गुरुवार को घटनास्थल से करीब 45 किलोमीटर दूर नानपारा कोतवाली के बायपास पर मुठभेड़ में दो आरोपी सरफराज और तालिब घायल हो गए। हांडा बसेहरी नहर के पास पुलिस ने मुठभेड़ की। बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे।
पुलिस ने मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि रविवार को महराजगंज में एक युवक की गोली मार कर हत्या करने के केस में आज पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके नाम हैं- मोहम्मद फ़हीम (नामजद), मोहम्मद तालिब उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज (नामजद), अब्दुल हमीद (नामजद), मोहम्मद अफज़ल।
पुलिस ने बताया कि पहले दो आरोपियों की निशानदेही पर मर्डर में प्रयुक्त हुए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम उन्हें लेकर गई तो इनके द्वारा वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग भागने की कोशिश की गई। जवाबी फायरिंग में दोनों को गोली लगी है। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका उपचार कराया जा रहा है। हत्या में उपयोग किया गया हथियार बरामद हो गया है।
बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। जो लोग भी इन आरोपियों को संरक्षण दे रहे हैं, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के पास अवैध हथियार भी मिले हैं।
ज्ञात हो कि बहराइच जिले के महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में शनिवार 13 अक्टूबर को हिंसा भड़क गई थी। मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय के लोगों के बीच हुई हिंसा ने बड़ा रूप ले लिया। रामगोपाल मिश्रा नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अगले दो दिनों तक पूरा इलाका सांप्रदायिक हिंसा की आग में सुलगता रहा। पुलिस और प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद हिंसा पर काबू पाया।