बीएपी विधायक को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार

राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर में बागीदौरा बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत मामले में गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी ने पहली बार किसी विधायक को रिश्वत मामले में पकड़ा है। 

बीएपी विधायक को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार

राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर में बागीदौरा बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत मामले में गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि घूस की 20 लाख राशि लेकर उनका आदमी फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार, माइनिंग को लेकर राजस्थान विधानसभा में लगाए प्रश्न को रोकने के लिए शुरू में 10 करोड़ रुपये की डिमांड की गई थी. हालांकि, बाद में पूरी डील ढाई करोड़ रुपये में तय हुईबता दें कि एसीबी ने पहली बार किसी विधायक को रिश्वत मामले में पकड़ा है। 

एसीबी की कार्रवाई को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि भारतीय आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत बहुत मजबूती से संघर्ष कर रहे हैं। मैं बस यही सोच रहा हूं कि यह कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं होना चाहिए। छोटी पार्टियों जैसे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और भारतीय आदिवासी पार्टी जब बढ़ती है तो कांग्रेस और बीजेपी हाथ मिला लेती है।

वहीं, भारतीय आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि हमारे विधायक को पिछले काफी दिनों से षड्यंत्र के तहत फंसाने की साजिश रची जा रही थी। अगर इसमें विधायक की किसी तरह की गलती है तो विधायक के खिलाफ हमारी पार्टी भी कार्रवाई करेगी। इस पूरे मामले को लेकर जल्द ही हमारी पार्टी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस पर अपना पक्ष रखेंगे।

उन्होंने कहा कि हम इस मामले की भी जांच करेंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो किसी विधायक को इतनी बड़ी रकम देने की कोशिश की गई। विधायक ने पैसे मांगे हैं तो वह गलत है। हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। लेकिन, 20 लाख रुपए देने वाला व्यक्ति कौन है? वह क्या काम करवाना चाहता था। किसके कहने से उसने यह सब किया इसक भी हम पता करेंगे।