बाडमेर में मेवाराम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर-होर्डिंग
पूर्व विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ बालोतरा से बाड़मेर तक बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं, जिनमें लिखे नारों ने माहौल को गरमा दिया है।
पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी को लेकर बाड़मेर जिले में समर्थक और विरोधी आमने-सामने हो गए हैं। बालोतरा से बाड़मेर तक बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं, जिनमें 'महिलाओं का अपमान नहीं सहेगी बाड़मेर कांग्रेस' और 'बाड़मेर हुआ शर्मशार, बलात्कारी हमें स्वीकार नहीं' जैसे लिखे नारों ने माहौल को गरमा दिया है।
हालांकि, मेवाराम जैन के खिलाफ पोस्टर-होर्डिंग लगाने के मामले में बाड़मेर जिला कांग्रेस कमेटी का किनारा कर लिया है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के साथ दो कार्यकारी अध्यक्ष गफूर अहमद और गोपाराम मेघवाल के दस्तखत से जारी हुए एक बयान में कहा गया है कि जिला कमेटी का पोस्टर से कोई ताल्लुक नहीं।
मेवाराम जैन को सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो क्लिप्स वायरल होने और अनुशासन उल्लंघन के आरोपों पर निलंबित किया गया था। गत 22 सितंबर को बीस महीने बाद उनका निष्कासन रद्द कर दिया गया। कांग्रेस के एक धड़ा जैन की पार्टी में वापसी का कड़ा विरोध कर रहा है। विरोधी नेताओं ने दिल्ली जाकर भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से अपनी आपत्ति दर्ज कराई। इन नेताओं में पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, जिलाध्यक्ष गफूर अहमद, पूर्व जिला अध्यक्ष फतेह खान, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, प्रदेश सचिव लक्ष्मण गोदारा और आजाद सिंह राठौड़ शामिल थे।
माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व मंत्री अमीनखां के बाद अब मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी करवाई है। पर जैन की वापसी से बाड़मेर कांग्रेस में मतभेद और गहरे हो गए हैं। आने वाले समय में संगठनात्मक विवाद और बढ़ने की संभावना है।
Anil Chaturvedi 