सीएम भजनलाल पर गहलोत हुए नरम-गरम

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ‘सूटेबल' करार दे दिया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री विपक्ष की भूमिका में आ गए।

सीएम भजनलाल पर गहलोत हुए नरम-गरम

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सूटेबल' करार दे दिया। गहलोत ने कहा, अभी डेढ़ साल हुआ है, पांच साल राज करो, आपको कौन रोक रहा है? हमको तो आप सूट करते हो। पंडित भजनलाल हम सबको सूट करता है, हम क्यों उनकी खिलाफत करेंगे? हम चाहेंगे कि ये पूरे पांच साल चलें।

गहलोत यहीं नहीं रुके, उन्होंने ने आगे कहा कि उनकी मुख्यमंत्री भजनलाल से दो बार मुलाकात हुई है, इसलिए मुझे हमदर्दी भी बनती है। गहलोत ने कहा, वो मेरे पास आए थे। उन्होंने मुझसे कहा कि वह 20 साल से राजस्थान में घूम रहे हैं और अच्छा अनुभव है इसलिए अच्छा काम करेंगे। 

इस दौरान अशोक गहलोत ने बजरी खनन के मुद्दे कहा कि उनके कार्यकाल में भी इस मसले पर दिक्कतें थीं, लेकिन अवैध खनन रोकने की उन्होंने पूरी कोशिश की थी उन्होंने कहा कि बजरी खनन में ऊपर से नीचे तक नेक्सस बना हुआ है पुलिस पर हमले हो रहे हैं, जो गैंग का हिस्सा नहीं होते उन्हें कुचल दिया जाता है ये मामला अब बहुत गंभीर होता जा रहा है 

इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री विपक्ष की भूमिका में आ गए। उन्होंने कहा, प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। दौसा के विधायक खुद कह रहे हैं कि जब से वो विधायक बने हैं, उनके घर चोरियां हो रही हैं। इसकी खबरें फ्रंट पेज पर छप रही हैं। अगर एक विधायक की यह स्थिति है तो सोचो बाकी लोगों के क्या स्थिति हो रही होगी ?

गहलोत ने पुलिस अधिकारियों की सूची को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आईपीएस की लिस्ट नहीं निकल रही है। प्रमोशन हो चुके हैं, लेकिन अफसर वहीं बैठे हैं। जैसे पहले आईएएस की स्थिति थी, अब आईपीएस की वही हो गई है। नए डीजीपी बन गए हैं, फिर भी लिस्ट जारी नहीं हो रही। 

गहलोत ने कहा कि आज भजनलाल शर्मा के पास बड़ी पावर है और उनके कार्यकाल के गवर्नेंस का असर उन्हीं की सरकार पर पड़ेगा। यदि ऐसे ही काम चलता रहा तो नुकसान खुद उन्हें उठाना पड़ेगा।