सीएम भजनलाल को फिर जेल से दी गई धमकी
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी दौसा के श्यालावास जेल में बंद एक कैदी ने फोन पर दी थी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात को सीएम भजनलाल को धमकी भरा कॉल आया था। जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की, तो नंबर ट्रेस करते हुए जयपुर पुलिस दौसा जेल जा पहुंची। यह धमकी दौसा के श्यालावास जेल में बंद एक कैदी ने फोन पर दी थी।
पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात करीब 2 बजे जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन आया। इस कॉल के जरिए सीधे सीएम को जान से मारने की धमकी दी गई। यह दूसरी बार है, जब मुख्यमंत्री को इस तरह की धमकी मिली है। दोनों ही बार धमकी जेल के अंदर से दी गई है। शनिवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा फोन आने के बाद नंबर ट्रेस करने पर पता चला कि यह दौसा जेल का है। पुलिस ने जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया तो कई मोबाइल फोन बरामद हुए। शुरूआती जांच में पता चला है कि धमकी दौसा जेल में बंद दार्जिलिंग के रहने वाले कैदी नीमो ने दी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जेल से मिले सभी मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं।
राजस्थान पुलिस के कमिश्नर बीजू जॉर्ज जॉसफ खुद मामले पर नजर रखे हुए हैं। पिछली बार भी मुख्यमंत्री को जेल से ही धमकी मिली थी, जिसके बाद से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की बात कही गई थी।