भीलवाड़ा व शाहपुरा में थम नहीं रहीं माहौल बिगाड़ने की घटनाएं

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले और उसे बांटकर बने गए नए शाहपुरा जिले में लगातार अमन-चैन बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। दोनों जिलों में कहीं न कहीं हर एक-दो दिन बाद लोगों को भड़काने वाली घटना सामने आ रही हैं।

भीलवाड़ा व शाहपुरा में थम नहीं रहीं माहौल बिगाड़ने की घटनाएं

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले और उसे बांटकर बने गए नए शाहपुरा जिले में लगातार अमन-चैन बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। दोनों जिलों में कहीं न कहीं हर एक-दो दिन बाद लोगों को भड़काने वाली घटना सामने आ रही हैं धर्मस्थल पर प्रतिमाओं को खंडित करने और अपशिष्ट फेंकने की 7-8 घटनाएं अबतक हो चुकी हैं पुलिस एक मामले में हालात नियंत्रण में करती है तो दूसरा मामला उभर आ रहा है

पहली घटना भीलवाड़ा में जन्माष्टमी से एक दिन पहले 26 अगस्त को हुई थी जब गांधी सागर तालाब रोड स्थित हनुमान मंदिर में गोवंश के अवशेष मिलने पर बवेला मच गया था। तब से कभी छिट-पुट तो कभी बड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं

माहौल खराब करने का ताजा मामला आज शनिवार को शाहपुरा जिले में सामने आया है। वहां कोटडी जहाजपुर रोड पर बने शनि मंदिर में तोड़फोड़ की गई। कृषि मंडी के पास स्थित शनि देव नवग्रह मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ की और मूर्तियां मंदिर के बाहर फेंक दी। धर्मस्थल के बाहर खून भी मिला है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। शाहपुरा में सात दिनों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश का यह तीसरा मामला है।

19 सितंबर को शाहपुरा के गणेश पंडाल में जानवर के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया था। इससे पहले जलझूलनी एकादशी के धार्मिक जुलूस पर पथराव की घटना के बाद खूब बवाल मचा था। जिले के जहाजपुर कस्बे में 10 सितंबर को सीएलजी की बैठक में पहली बार विवाद हुआ बैठक में एक पक्ष के लोग बहिष्कार करके चले गए 14 सितंबर को राम रेवाड़ी पर पथराव हुआउसके बाद से जहाजपुर के माहौल में गर्म गर्मी कायम है राम रेवाड़ी के लिए निकला पीतांबर भगवान का विग्रह आज भी वापस अपने ने मंदिर के लिए रवाना नहीं हुआ