जयपुर में मंत्री बिट्टू को दिखाए काले झंडे

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को आज जयपुर में कांग्रेस नेताओं ने काले झंडे दिखाए। पुलिस ने  प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। 

जयपुर में मंत्री बिट्टू को दिखाए काले झंडे

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को आज जयपुर में कांग्रेस नेताओं ने काले झंडे दिखाए। पुलिस ने  प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। मंत्री बिट्टू 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने जयपुर आए।

बिट्टू ने कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आतंकवादी कहा था। इसके बाद देशभर में कांग्रेस नेताओं द्वारा उनके बयान का विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जयपुर में कांग्रेस, यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंत्री के काफिले के सामने काले झंडे लहराकर विरोध दर्ज करवाया।

पुलिस ने जसवंत गुर्जर, आरआर तिवारी, स्वर्णिम चतुर्वेदी, देशराज मीना, राजेंद्र यादव, कैलास खरदा, भरत, सीताराम नेहरू सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को जगतपुरा सीबीआई फाटक से हिरासत में ले लिया। 

पुलिस कार्रवाई पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा , बेशर्मी से बदजुबानी करने वाले केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू का जयपुर में शांतिपूर्ण विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। शांतिपूर्वक विरोध लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन डरी हुई भाजपा सरकार हर विरोध को कुचलना चाहती है। बदजुबान मंत्री को विरोध से बचाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा पूरे शहर को छावनी में तब्दील करना एवं तानाशाही रवैया अपनाना शर्मनाक है।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे पर सिखों को लेकर बयान दिया था, जिस पर रवनीत बिट्टू ने उन्हें आतंकी बता दिया था। बिट्टू ने अपने बयान पर माफी मांगने से भी इनकार कर दिया था।