बिट्टू व उपराष्ट्रपति घनकड़ पर जमकर बरसे डोटासरा

राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने गुरूवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर विरोध-प्रदर्शन किया। इस मौके पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बिट्टू के साथ ही उपराष्ट्रपति जगदीप घनकड़ के खिलाफ जमकर आग उगली।

बिट्टू व उपराष्ट्रपति घनकड़ पर जमकर बरसे डोटासरा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू द्वारा दिए गए बयान पर देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर हैं। इसी कड़ी में राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने भी गुरूवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर विरोध-प्रदर्शन किया। इस मौके पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बिट्टू के साथ ही उपराष्ट्रपति जगदीप घनकड़ के खिलाफ भी जमकर आग उगली।

डोटासरा ने अपने संबोधन में कहा, भाजपा को डर सता रहा है कि उसकी सरकार बीच में जाने वाली है, इसलिए माहोल खराब करने का काम करने में लग हुए हैं। चुनाव में 400 पार की बात कहने वालों के तो मोरिये उड़ गए। ये लोग देश में तनाव का माहौल बनाना चाहते हैं। बिट्टू को लेकर डोटासरा ने कहा, राजस्थान से राज्यसभा में गए हैं, अब वापस राजस्थान आकर दिखा देना। हम बात देंगे कि कौन आतंकवादी है, कौन नहीं। जिसका खाया उसी को वह गालियां दे रहा है। राहुल गांधी ने उन्हें तीन बार सांसद बनाया। हमने उन्हें निर्विरोध राज्यसभा भेजा, क्योंकि प्रजातंत्र था बहुमत उनके पास था। यदि यह बयान पहले दिया होता तो छठी का दूध याद दिला देते।

राजस्थान से राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने हाल ही में कहा था कि राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं है और देश के नंबर वन टेररिस्ट हैं। इस बयान के बाद देशभर में कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

डोटासरा बिट्टू पर प्रहार तक ही सीमित नहीं रहे, उन्होंने उपराष्ट्रपति पर बोलते हुए कहा, धनकड़ साहब की फोटो भाजपा नेताओं के साथ नहीं आनी चाहिए। वो भाजपा नेताओ की तारीफ कर रहे हैं, जो उनके पद के अनुरूप नही है। वो अपने पद की गरिमा को तार- तार न करें, राजस्थान के लोग इसको बिलकुल बर्दास्त नहीं करेंगे।

उन्होंने आगे कहा- वे यहां भाजपा का प्रचार के लिए आते है, राजस्थान का सम्मान है कि वो उराष्ट्रपति बने है, लेकिन उनके मुंह से भाजपा का प्रचार मंजूर नही है। डोटासरा ने कहा, पीएम ने अपने पद की गरिमा गिराई, कम से कम धनखड़ साहब आप तो अपने पद की गरिमा बचा कर रखें। वो जब उपराष्ट्रपति बनकर आये थे, हमने उनका सबसे पहले स्वागत किया था। अब राहुल गांधी पर टिपण्णी करते रहते हैं, उनका ये बयान उनके पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है।

जयपुर के शहीद स्मारक पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, संयम लोढा सहित कई सांसद, विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।