भाजपा नेता के बेटे की पिटाई का वीडियो बनाती रही पुलिस

राजस्थान के बारां जिले में बदमाशों ने भाजपा जिला अध्यक्ष के बेटे की चौराहे पर सरेआम पिटाई कर दी। पुलिस एक्शन लेने की बजाए घटना का वीडियो बनाने में लगी रही।

भाजपा नेता के बेटे की पिटाई का वीडियो बनाती रही पुलिस

राजस्थान के बारां जिले में बदमाशों ने भाजपा जिला अध्यक्ष के बेटे की चौराहे पर सरेआम पिटाई कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस वक्त युवक की पिटाई की जा रही थी, उस वक्त पुलिस भी वहां मौजूद थी। पुलिस एक्शन लेने की बजाए घटना का वीडियो बनाने में लगी रही। मारपीट और पुलिस की हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार बारां में बेखौफ बदमाशों द्वारा 2 युवकों की सरेआम मारपीट की गई जि युवकों के साथ मारपीट की गई है, उनमें से एक भाजपा जिला उपाध्यक्ष निर्मल मथोड़िया का बेटा प्रतिक माथोड़िया था। उसक साथी की भी पिटाई की गई। वहां मौजूद पुलिसकर्मी घटना को रोकने क बजाय उसका वीडियो बनाते नजर आए

यह घटना रविवार (27 अक्टूबर) रात की बताई जा रही है अंबेडकर सर्किल पर एक दर्जन से अधिक हथियारों से लैस बदमाशों ने बाइक सवार प्रतिक माथोड़िया और उनके साथी के साथ मारपीट कर बाइक तोड़ दी मामला बाइक से बदमाशों की बाइक का छू जाना था यह पहली बार नहीं है, जब इन बदमाशों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है

कुछ दिन पहले भी इन्हीं बदमाशों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था, लेकिन पुलिस ने तब भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने कोतवाली थाने में पहुंचकर घटना की जानकारी ली और घटना के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों को भी तलब किया गया है