भाजपा विधायक ने सरकारी बाबुओं को दिखाया आइना
भाजपा विधायक जसवंत यादव ने सरकारी तंत्र को आइना दिखा दिया। यादव ने कहा, रीको अधिकारी अपना रवैया सुधार लें, 'लीपापोती' से बात नहीं बनेगी।
राजस्थान में निवेश लाकर युवाओं को रोजगार देने के मकसद से भजनलाल सरकार राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन कर रही है। इसके तहत अब तक 15 लाख करोड़ के एमओयू साइन हो चुके हैं। सिर्फ देश-विदेश ही नहीं, बल्कि प्रदेशभर में जिला स्तर पर भी 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन हो रहा है। बहरोड़ में भी ऐसी ही एक जिला स्तरीय समिट का आयोजन हुआ, जिसमें भाजपा विधायक जसवंत यादव ने सरकारी बाबुओं को आइना दिखा दिया।
राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में पारदर्शिता पर जोर देते हुए विधायक यादव ने कहा, ये जो किया है ना, ये 'लीपापोती' है। इससे बात नहीं बनेगी। अगर आप ये कार्यक्रम न भी करते तो व्यापारी अपनी यूनिट का विस्तार करते ही करते। इस आयोजन में बाहर से निवेश आना चाहिए था, लेकिन यहां तो सब मेरे भाई लोग बैठे हैं। मैं सबको जानता हूं। यहां मौजूद सभी इन्वेस्टर लोकल हैं। रीको के अधिकारियों की सुस्ती के कारण ही यह काम नहीं हो रहा है। रीको अधिकारी अपना रवैया सुधार लें, यही मौका है। मुख्यमंत्री का सपना पूरा करने की ओर अपना फोकस करें।
बहरोड़ में इस डिस्ट्रिक्ट इन्वेस्टर मीट का उद्घाटन गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किया। इसमे 12 हजार 800 करोड़ रुपये के 122 एमओयू साइन हुए।