रिटायर्ड आईएएस से मारपीट, बस कंडक्टर निलंबित
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक लो फ्लोर बस के कंडक्टर को रिटायर्ड आईएएस के साथ मारपीट करने पर सस्पेंड कर दिया गया है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक लो फ्लोर बस के कंडक्टर को रिटायर्ड आईएएस के साथ मारपीट करने पर सस्पेंड कर दिया गया है। बस में बुजुर्ग रिटायर्ड आईएएस के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जानकारी के अनुसार बस में किराए को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद जेसीटीएसएल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बस के परिचालक को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।
लो-फ्लोर सिटीबस में कंडक्टर और एक बुजुर्ग के बीच किराए के 10 रुपए को लेकर झगड़ा हुआ था। बात इतनी बिगड़ गई कि मारपीट तक नौबत आ गई। कंडक्टर ने बुजुर्ग को पीट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिस बुजुर्ग के साथ कंडक्टर द्वारा मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया, वह रिटायर्ड आईएएस आरएल मीना हैं।
घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कानोता थाने में मामला दर्ज कर लिया। जांच में सामने आया कि विवाद तब शुरू हुआ जब कंडक्टर ने रिटायर्ड आईएएस को उनके स्टॉप कानोता पर नहीं उतारा और नायला पहुंचने पर अतिरिक्त 10 रुपए मांगे। रिटायर्ड आईएएस ने पैसे नहीं दिए तो दोनों में बहस होने लगी, जो मारपीट तक पहुंच गई।
रविवार को जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) ने कार्रवाई करते हुए बस में मारपीट और वरिष्ठ नागरिक के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में परिचालक घनश्याम शर्मा को निलंबित कर दिया।