सीए को कम वेतन ऑफर पर उबाल
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) के सैलरी ऑफर पर बवाल मच गया है। टीसीएस मुंबई में 'असिस्टेंट सिस्टम एनालिस्ट-ट्रेनी' की नौकरी के लिए 7.5 लाख रुपये सालाना का पैकेज दे रही है।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) के सैलरी ऑफर पर बवाल मच गया है। टीसीएस मुंबई में 'असिस्टेंट सिस्टम एनालिस्ट-ट्रेनी' की नौकरी के लिए 7.5 लाख रुपये सालाना का पैकेज दे रही है। नौकरी के लिए इंटरव्यू 10 सितंबर, 2024 को होगा। इसमें पर्सनल इंटरव्यू और एक लिखित परीक्षा होगी। कंपनी के इस ऑफर से बहुत से सीए नाराज हैं। उनका कहना है कि मुंबई जैसे महंगे शहर में इतनी कम सैलरी देना सही नहीं है।
लिंक्डइन पर कई सीए ने टीसीएस के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि देश के सबसे कठिन एग्जाम में से एक को पास करने वाले छात्रों को इतनी कम सैलरी क्यों दी जा रही है? एक सीए लिजिल लक्ष्मण ने कहा, मुझे यह जानकर बहुत धक्का लगा कि टीसीएस नए सीए को सिर्फ 7.5 लाख रुपये के पैकेज पर रख रही है। वो भी 2024 में। टीसीएस जैसी बड़ी कंपनी को ICAI की न्यूनतम सैलरी के बराबर ही नौकरी देनी चाहिए थी।
टीसीएस के इस जॉब पोस्ट के अनुसार सीए की यह नौकरी मुंबई में है। इसके लिए 7.5 लाख रुपये सालाना का पैकेज दिया जा रहा है। इसमें 3,86,652 रुपये फिक्स्ड सीटीसी है और 3,63,348 रुपये वेरिएबल सीटीसी के हैं।