बाइक पर ही बैठा दिया ऊंट को

सोशल मीडिया पर इनदिनों एक ऊंट से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। एक शख्स बाइक चला रहा है और दूसरा शख्स पीछे बैठा हुआ है। उन दोनों के बीच में एक ऊंट भी बैठा हुआ है।

बाइक पर ही बैठा दिया ऊंट को

सोशल मीडिया पर इनदिनों एक ऊंट से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है चौंका देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक चला रहा है और दूसरा शख्स पीछे बैठा हुआ हैउन दोनों के बीच में एक ऊंट भी बैठा हुआ है

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऊंट को बांधकर बाइक में बीच पर बैठाया गया है ऊंट को इस तरह बंधा हुआ देखकर जहां कुछ लोग गुस्सा जताते हुए बाइक सवारों को खरी-खोटी सुना रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस नजारे को देखकर मौज ले रहे हैं फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वीडियो कब और कहां का है

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @MeenaRamesh91 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है वीडियो देख कर एक यूजर ने लिखा, ऊंट को बाइक पर ही बैठा दिया है दूसरे यूजर ने लिखा, आज तो ऊंट को भी बाइक पर बैठते हुए पहली बार देखा है तीसरे यूजर ने लिखा, यार क्या क्या करते हैं लोग एक अन्य यूजर ने लिखा,  इस ऊंट को मोटरसाइकिल पर ऐसे बांध कर बैठाना, ऊंट के प्रति निर्ममता है इस प्रकार जानवरों को तंग नहीं करना चाहिए