सीबीएसई बोर्डः 12वीं में 87.98%, 10वीं में 93.6% पास
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के रिजल्ट की घोषणा के बाद कक्षा 10 के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। 12वीं में 87.98% छात्र और छात्राएं पास हुए हैं। वहीं, 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 93.6 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के रिजल्ट की घोषणा के बाद कक्षा 10 के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। 12वीं में 87.98% छात्र और छात्राएं पास हुए हैं। वहीं, 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 93.6 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है। इस साल 94.75% लड़कियां पास हुई हैं।
इस साल सीबीएससी बोर्ड द्वारा 10वी औऱ 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं का आयजोन फरवरी से अप्रैल तक किया गया था। 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक चली थी। बोर्ड परीक्षाओं में 39 लाख छात्रों ने भाग लिया।
सीबीएसई 10वीं परीक्षा में 2,12,384 छात्रों को 90 प्रतिशत से अंक मिले हैं। 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले स्टूडेंट का पास प्रतिशत 9.49 रहा है। 10वीं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक से 47,983 छात्र पास हुए हैं, जिनका पास प्रतिशत 2.14 प्रतिशत रहा है।
इस साल जवाहर लाल नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय 99.09% के साथ टॉप पर हैं। इसके बाद 94.54% के साथ स्वतंत्र स्कूल, 94.40% के साथ सीटीएसए, 86.72% के साथ सरकारी स्कूल और 83.95% के साथ सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल हैं।