लव जिहाद नहीं, लड़की बोली- मर्जी से मुस्लिम संग भागी

राजस्थान के चूरू जिले का लव जिहाद मामला आपसी रजामंदी का निकला। याकूब अली नाम के युवक पर आरोप लगा कि उसने अपना नाम अमृत राजस्थानी बताकर एक हिन्दू लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और उसको लेकर फरार हो गया। लड़की ने कहा, अपनी मर्जी से इनके साथ आई हूं।

लव जिहाद नहीं, लड़की बोली- मर्जी से मुस्लिम संग भागी

राजस्थान के चूरू जिले का लव जिहाद मामला आपसी रजामंदी का निकला। जिले के सालासर थाना क्षेत्र के एक गांव हरासर से याकूब अली नाम के युवक पर आरोप लगा कि उसने अपना नाम अमृत राजस्थानी बताकर एक हिन्दू लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और उसको लेकर फरार हो गया

लड़का मुस्लिम और लड़की हिंदू होने का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में जमकर हंगामा मचा, प्रदर्शन हुए। लड़की के परिजन और कई सामाजिक संगठनों द्वारा लड़की को बरामद करने की मांग को लेकर लोगों ने गत सोमवार को सालासर पुलिस थाने पर धरना देकर प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने बताया कि 30 दिसंबर की शाम को युवती घर से लापता हो गई. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई

मगर अब लड़की ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह कह रही है, मेरा नाम दीक्षा पंवार हैं, मैं हारासर की रहने वाली हूं मेरी उम्र 22 वर्ष है मैं पूरे-होशो हवास में बोल रही हूं, मुझ पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं मैं अपनी मर्जी से इनके साथ आई हूं यदि मेरे साथ कोई जोर जबरदस्ती की गई या मुझे इनसे अलग किया गया तो में सुसाइड कर लूंगी लड़की ने कहा, मेरी उम्र 20 साल से ज्यादा है मैं ही इन्हें यहां लेकर आई हूँ, क्योंकि मैं इनके बिना नहीं रह सकती 

लड़की ने आगे कहा, अगर मुझसे इन्हें अलग किया तो मैं आत्महत्या कर लूँगी इन्हें या इनके परिवार को कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार मेरे माँ-पिता और परिवार वाले होंगे

कथित लव जिहाद का आरोपी याकूब अली उर्फ अमृत राजस्थानी एक लोक कलाकार हैं याकूब अली करणी माता के भजन गाता है। याकूब अली पर आरोप है कि विवाहित होने के बाद भी उसने अपने ही गांव की लड़की से शादी कर ली बताया जा रहा है कि याकूब अली तीन बच्चों का पिता है