सीएम शर्मा की पत्नी, बेटे ने की दंडवत परिक्रमा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पत्नी गीता देवी और बेटे अभिषेक उर्फ आशीष ने पूंछरी पहुंचकर श्रीनाथ जी के दर्शन किए और गिर्राज महाराज की दंडवत परिक्रमा की।

सीएम शर्मा की पत्नी, बेटे ने की दंडवत परिक्रमा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पत्नी गीता देवी और बेटे अभिषेक उर्फ आशीष ने गिर्राज महाराज की तलहटी में स्थित पूंछरी पहुंचकर श्रीनाथ जी के दर्शन किए और गिर्राज महाराज की दंडवत परिक्रमा की। यह परिक्रमा सीएम के परिजन हर वर्ष नियमित रूप से करते हैं।

परिक्रमा के दौरान उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सुरक्षा कर्मी मौजूद रहेवे सीएम की पत्नी और बेटे के दंडवत मार्ग में उनके लिए गद्दे डालते चलते रहे। हालांकि, रात होने के कारण केवल एक किलोमीटर तक ही परिक्रमा पूरी की जा सकी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके परिवार की गिर्राज महाराज के प्रति विशेष श्रद्धा है। शर्मा मुख्यमंत्री बनने से पहले भी पिछले 16 वर्षों से इस दंडवत परिक्रमा में भाग लेते आए हैं। इसके अलावा, मुड़िया पूर्णिमा के वार्षिक मेले में भंडारे का आयोजन भी करते हैं