जयपुर में दो कोचिंग सेंटर सील
जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने आज गोपालपुरा बाइपास रोड पर रिद्धि-सिद्धि स्थित गुरुकृपा कोचिंग सेंटर और कलाम कोचिंग को सुरक्षा खामियों और अन्य अनियमितताओं के चलते सील कर दिया है।

दिल्ली के राउज कोचिंग सेंटर में तीन युवाओं की मौत के बाद जयपुर में कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने आज गोपालपुरा बाइपास रोड पर रिद्धि-सिद्धि स्थित गुरुकृपा कोचिंग सेंटर और कलाम कोचिंग को सुरक्षा खामियों और अन्य अनियमितताओं के चलते सील कर दिया है। इस कदम से कोचिंग सेंटरों में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
मेयर सौम्या गुर्जर की अगुवाई में ग्रेटर निगम निगम की टीम ने गुरुकृपा कोचिंग सेंटर में सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी पाए। वहां एक ही हॉल में 700 बच्चे बेठे मिले। निकासी गेट एक ही था। इस कोचिंग सेंटर पर यूडी टैक्स बकाया था और फायर एनओसी भी नहीं ली गई थी।
गुरुकृपा कोचिंग सेंटर के बाद नगर निगम की टीम ने कलाम कोचिंग संस्थान की जांच की। वहां भी क्षमता से अधिक छात्र पढते पाए गए। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं देखकर निगम ने इन दोनों कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया।
छात्रों ने आरोप लगाया है कि भारी भरकम फीस लेने के बावजूद कोचिंग सेंटर में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जातीं। उनकी मजबूरी है कि वे खुलकर विरोध नहीं कर सकते।
मेयर सौम्या गुर्जर ने बताया कि नगर निगम की जांच के बाद कोचिंग संस्थानों के लिए नए सुरक्षा मानदंड तय किए जाएंगे और उन संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो नियमों का पालन नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कदम उठाए जाएंगे।