गोशाला व नंदीशाला की अनुदान राशि 15% बढाई

राजस्थान सरकार ने गोशालाओं और नंदीशालाओं के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि में 15 प्रतिशत की वृद्धि की है। अब प्रत्येक गोवंश के लिए 50 रुपये प्रतिदिन की सहायता दी जाएगी।

गोशाला व नंदीशाला की अनुदान राशि 15% बढाई

राजस्थान सरकार ने गोशालाओं और नंदीशालाओं के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि में 15 प्रतिशत की वृद्धि की है। अब प्रत्येक गोवंश के लिए 50 रुपये प्रतिदिन की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि गोसेवा सरकार की प्राथमिकता है और हाल ही में पेश किए गए बजट में पशुपालकों और गोमाता के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

आज मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित आभारसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब 2.5 लाख गोपालक परिवारों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना को और सरल बनाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों पर स्टांप ड्यूटी माफ कर दी गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत पशुओं के बीमा की संख्या दोगुनी की जाएगी, जिससे पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा मिल सके। पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के तहत औषधियों और टीकों की संख्या में वृद्धि की जाएगी, जिससे पशु धन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के प्रवासियों ने देश-विदेश में गशालाएं बनाकर गसेवा को बढ़ावा दिया है, जो भारतीय संस्कृति और परंपरा का परिचायक हैइस कार्यक्रम में उपस्थित संतों और गौभक्तों ने मुख्यमंत्री द्वारा गसंरक्षण के लिए किए गए कार्यों की सराहना की संतों ने कहा कि पिछली सरकार में गभक्तों को आंदोलन करने पड़ते थे, लेकिन अब सरकार खुद आगे आकर गसेवा को बढ़ावा दे रही है

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फूलों की होली खेली और चंग बजाकर होली के गीत गाए संतों ने मुख्यमंत्री को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया और गौसेवा के लिए बजट में किए गए प्रावधानों पर आभार व्यक्त किया