पीएम का आइडियाः दौसा पुलिस करा रही क्रिकेट लीग
राजस्थान पुलिस, जनता से बेहतर रिश्ता बनाने के लिए क्रिकेट के मैदान में उतरने जा रही है। 'दौसा पुलिस लीग' (डीपीएल) इसी कड़ी का हिस्सा है, जो 30 सितंबर से शुरू होने जा रही है।
राजस्थान पुलिस, जनता से बेहतर रिश्ता बनाने के लिए क्रिकेट के मैदान में उतरने जा रही है। 'दौसा पुलिस लीग' (डीपीएल) इसी कड़ी का हिस्सा है, जो 30 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इस अनोखी पहल में जिले के सभी थानों और चौकियों की कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले राजस्थान में आयोजित डीजीपी कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी ने पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया था। उन्होंने पुलिस महानिदेशकों से कहा था कि इसके लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। दौसा की एसपी रंजीता शर्मा ने प्रधानमंत्री की इसी अपील को गंभीरता से लेते हुए डीपीएल के आयोजन का फैसला लिया।
उन्होंने पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद व सामन्जस्य स्थापित करने के इरादे से डीपीएल को रोचक बनाने का इंतजाम किया है। हर टीम में तीन खिलाड़ी पुलिसकर्मी होंगे। बाकी खिलाड़ी सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी तथा आम जनता में से होंगे। टीम का कप्तान कोई पुलिसकर्मी नहीं होगा। महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए महिला थाने की टीम में सिर्फ महिलाएं ही होंगी।
लीग की टीमों के नाम दिलचस्प हैं। 'कोतवाली किंग', 'सिटी वॉरियर', 'हॉस्पिटल हैरियर', 'सदर सनराइज', 'साइबर योद्धा', 'कोलवा कोबरा', 'बसवा ब्लास्टर', 'बालाजी मैजिक', 'महुआ पैंथर', 'सलेमपुर शूटर्स' जैसे नामों वाली टीमों की ड्रेस भी खास होगी। यूएसए नेवी ब्लू, श्रीलंका ब्लू, स्कॉटलैंड पिंक, साउथ अफ्रीका येलो ग्रीन, नीदरलैंड सैफरोन, न्यूजीलैंड सी ग्रीन, चेरी रेड और इंडिया ब्लू रंगों वाली ये ड्रेस देखने में काफी आकर्षक हैं।
बताते चलें कि दौसा प्रदेश के संवेदनशील जिलों में से है। यहां अपराध का ग्राफ बढा हुआ रहता है। गुर्जर आंदोलन के समय यह जिला सुर्खियों में रहा था। इसके दृष्टिगत डीपीएल के जरिये जिले का माहौल कितना सकारात्मक होगा, यह देखने वाली बात होगी।