कांवड़ हुई खंडित, दिल्ली-जयपुर हाइवे किया जाम

दिल्ली-जयपुर हाइवे-48 पर मंगलवार सुबह कावड़ियों की कांवड़ को एक ट्रक चालक द्वारा खंडित कर दिया गया। उन्होंने हाइवे पर विरोध प्रदर्शन कर जाम लगा दिया, जिससे कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।

कांवड़ हुई खंडित, दिल्ली-जयपुर हाइवे किया जाम

राजस्थान में कोटपुतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ में दिल्ली-जयपुर हाइवे-48 पर मंगलवार सुबह हरिद्वार से कांवड़ लेकर शाहपुरा रहे कावड़ियों की कांवड़ को एक ट्रक चालक द्वारा खंडित कर दिया गया। इसपर कांवडियों और आमजन में आक्रोश फैल गया उन्होंने हाइवे पर विरोध प्रदर्शन कर जाम लगा दिया, जिससे कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया 

आरोपी ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने की कोशिश कर रहा था मगर उसे रुकवाकर ट्रक में तोड़फोड़ की गई। मामले की सूचना मिलने पर बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन कांवरिया मानने को तैयार नहीं हुए और समाचार लिखे जाने तक हाईवे जाम किया हुआ था।

कावड़ियों ने बताया कि ट्रक चालक तेज स्पीड में था और उसने सबसे पहले मारुति गाड़ी को टक्कर मारी इसके बाद आगे चल रहे कांवड़ियों की कांवड़ को खंडित कर भागने लगा। हमने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन रॉड निकलाकर उल्टा हमे ही मारने लगा करीब दो किलोमीटर दूर जाकर लोगों की मदद से ट्रक को रूकवाया गया पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को जप्त कर लिया है।