दिल्ली में चुनाव नतीजों से पहले सियासी ड्रामा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले शुक्रवार दोपहर एसीबी  (एंटी करप्शन ब्यूरो) के अधिकारी आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए उनके आवास पर पहुंचे। पर उन्हें पूछताछ के लिए अंदर नहीं जाने दिया गया।

दिल्ली में चुनाव नतीजों से पहले सियासी ड्रामा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने में अब 24 घंटों से भी कम का समय बचा है, लेकिन राजधानी में सियासी ड्रामा पूरे चरम पर पहुंच गया है विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों के बीच शुक्रवार दोपहर एसीबी  (एंटी करप्शन ब्यूरो) के अधिकारी आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए उनके आवास पर पहुंचे। पर उन्हें पूछताछ के लिए अंदर नहीं जाने दिया गया कई घंटों तक चले ड्रामे के बाद आखिरकार एसीबी की टीम को बगैर पूछताछ किए वापस लौटना पड़ा लौटते समय एसीबी ने केजरीवाल को लीगल नोटिस दे दिया

इसी दौरान केजरीवाल के वकील ऋषिकेश कुमार ने कहा कि एसीबी टीम के पास पूछताछ करने से संबंधित कोई कागजात नहीं है बगैर किसी पेपर के ये अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने आए हैं हम सिर्फ ये जानना चाहते हैं कि एसीबी के अधिकारी आखिर किसके आदेश पर यहां पहुंचे हैं और अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए उनके पास क्या कागजात हैं बैगर किसी कागजात के आप किसी के घर में ऐसे ही नहीं घुस सकते हैं 

वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने कहा कि 16 से ज़्यादा लोगों को तोड़ने की कोशिश की गई है हमने एक फ़ोन नंबर का खुलासा किया है हम एसीबी दफ़्तर में शिकायत दर्ज कराने जाऐंगे। एसीबी कार्रवाई करने की बजाय ड्रामा क्यों कर रही है? जांच के दौरान सारी बातें सामने आ जाएंगीजो नंबर ज़ारी किया है, भाजपा उस एक पर तो एक्शन लेकर दिखाए

एसीबी द्वारा केजरीवाल को थमाए गए नोटिस में उनसे जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है। इस नोटिस पर आम आदमी पार्टी की लीगल सेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सेल ने कहा है कि जो नोटिस दिया गया है, हम फिलहाल उसे स्टडी कर रहे हैं। इस नोटिस में कुछ भी नहीं है। स्टांप भी नहीं लगा हुआ है। यहां आने के बाद इसे ड्राफ्ट करवाया गया। इस नोटिस में अरविंद केजरीवाल के ट्वीट का हवाला दिया गया है। लीगल सेल के प्रमुख संजीव नासियार ने कहा कि हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे। 

बता दें कि चुनावी नतीजों से पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लगाए गए आरोपों को लेकर पार्टी हमलावर दिख रही है। भाजपा ने इस मामले में एलजी से शिकायत की थी, जिसके बाद ही एलजी ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी एसीबी को सौंप दी। उसके बाद ही एसीबी की टीम केजरीवाल के घर पहुंची थी।