डेंगू से आरएएस अधिकारी की मौत

राजस्थान के उदयपुर में आरएएस अधिकारी तरु सुराणा की डेंगू से मृत्यु हो गई। इसके साथ ही राज्य में डेंगू से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़कर चार हो गया है।

डेंगू से आरएएस अधिकारी की मौत

राजस्थान के उदयपुर में आरएएस अधिकारी तरु सुराणा की डेंगू से मृत्यु हो गई। इसके साथ ही राज्य में डेंगू से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़कर चार हो गया है। 42 वर्षीय तरु सुराणा का एक महीने से इलाज चल रहा था शनिवार सुबह चेन्नई में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उदयपुर के गीतांजली अस्पताल में इलाज के बाद तरु को एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया था।

तरू सुराणा के छोटे भाई शुभव ने बताया कि 6 सितंबर को बहन को तेज बुखार हुआ चार दिन तक घर पर इलाज कराने के बाद जब उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें 11 सितंबर को गीतांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में उन्हें डेंगू की पुष्टि हुई।
शुभव ने बताया कि तरु की प्लेटलेट्स स्तर सामान्य था, जो डेंगू के मरीजों में आमतौर पर गिरता है
पर उनकी तबियत में सुधार नहीं हो रहा था। 18 सितंबर को चेन्नई से डॉक्टर्स की टीम गीतांजलि हॉस्पिटल पहुंची और तरु को एयरलिफ्ट करके चेन्नई ले जाया गया। वहाँ 17 दिनों तक उनका इलाज चला, लेकिन आज सुबह 6 बजे उनकी मृत्यु हो गई।

बता दें कि राजस्थान में अब तक डेंगू के कारण चार लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक सरकारी डॉक्टर, एक नर्सिंग छात्रा और एक बिजनेसमैन शामिल हैं।