‘पैलेस ऑन व्हील्स’ में डेस्टिनेशन वेडिंग
जल्द ही लग्जरी ट्रेन ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस ट्रेन में वैवाहिक गठबंधन में बंधने वाले जोड़े प्री और पोस्ट वेडिंग शूट भी करवा सकेंगे।
राजस्थान की उप मुख्यमंत्री, पर्यटन दिया कुमारी के अनुसार पैलेस ऑन व्हील्स को डेस्टिशन वेडिंग के लिए उपलब्ध करवाना एक बड़ा निर्णय है। इससे न सिर्फ राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राजस्थानी कला व संस्कृति के साथ वैदिक वैवाहिक रीति-रिवाजों के प्रति विदेशी सैलानियों में आकर्षण बढ़ेगा।
दिया कुमारी ने कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स दुनिया की सबसे खूबसूरत और लग्जरी ट्रेनों में से एक है। इसमें डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले जोड़े अपनी जिन्दगी के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों को न सिर्फ यादगार बना सकेंगे, वरन वे राजस्थान और भारत के लिए पर्यटक राजदूत की भूमिका भी निभाएंगे।