धीरेन्द्र शास्त्री पर भड़के खाचरियावास, भाजपा एजेंट बताया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री (बागेश्वर धाम वाले) पर तीखा हमला करते हुए उन्हें भाजपा का एजेंट करार दिया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री (बागेश्वर धाम वाले) पर तीखा हमला करते हुए उन्हें भाजपा का एजेंट करार दिया है। खाचरियावास ने कहा कि भाजपा का प्रचार करने से हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्हें देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले क्षत्रिय समाज का अपमान करने का अधिकार किसने दिया?
प्रताप सिंह खाचरियावास ने धीरेंद्र शास्त्री द्वारा क्षत्रिय समाज के खिलाफ दिए गए बयान को अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि हम भगवान परशुराम और गुरु वशिष्ठ को अपना गुरु मानते हैं। आप किस अधिकार से क्षत्रियों पर ऐसी बातें कर रहे हैं? आपकी भाषा अहंकार से भरी हुई है। आप न तो भगवान राम के अवतार हैं और न ही कोई दिव्य पुरुष। आपकी भाषा से नफरत और विभाजन फैलता है। आपके जैसा घमंड और भाषा बोलने वाले पहले भी भाजपा का प्रचार कर चुके हैं, लेकिन ऐसे लोग ज्यादा दिन नहीं टिकते। आपसे पहले भी साध्वी उमा भारती और कई साधू निकले थे, आज वो कहीं नहीं। आपकी राजनीति लंबे समय तक नहीं चलेगी।
खाचरियावास ने कहा कि क्षत्रिय समाज हमेशा से दलित, पीड़ित और शोषित लोगों की रक्षा के लिए खड़ा रहा है। समाज ने हमेशा ब्राह्मणों और अन्य समाजों का सम्मान किया है। लेकिन धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी भाषा से क्षत्रियों का अपमान किया है। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।
उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को नसीहत देते हुए कहा कि भगवान राम और कृष्ण पूरे ब्रह्मांड के हैं। उन्हें जाति और धर्म में बांटना गलत है। आपको अपनी भाषा और व्यवहार सुधारने की जरूरत है। उन्होंने बागेश्वर धाम के समर्थकों से अपील की कि जो संत जाति और धर्म के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश करता है, वह आपको अंधकार की ओर ले जा रहा है।