धौलपुर में बजरी ट्रैक्टर ने बच्ची को कुचला

धौलपुर में रविवार सुबह बजरी माफियाओं ने एक 7 वर्षीय मासूम बच्ची की जान ले ली। बालू को खाली कर लौट रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने मासूम को बुरी तरह रौंद दिया, जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।

धौलपुर में बजरी ट्रैक्टर ने बच्ची को कुचला

धौलपुर में रविवार सुबह बजरी माफियाओं ने एक 7 वर्षीय मासूम बच्ची की जान ले ली। बालू को खाली कर लौट रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने मासूम को बुरी तरह रौंद दिया, जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस के सामने प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार धौलपुर के निहालगंज थाना इलाके की अंबेडकर कॉलोनी में आज सुबह रेत खाली कर लौट रही ट्रैक्टर ट्राली ने घर के बाहर खेल रही 7 साल की मासूम बच्ची को रौंद दिया। घटना के बाद भागते हुए ट्रैक्टर ट्रली ने दो बाइकों को भी टक्कर मार दी। बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

पुलिस के अनुसार अंबेडकर कॉलोनी निवासी पूर्णिमा पुत्री रामनरेश घर के सामने खेल रही थी। इस बीच तेज रफ्तार से गुजर रही ट्रैक्टर ट्राली ने बच्ची को रौंद दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया।

अस्पताल में बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस के सामने जमकर विरोध प्रकट किया।