डोटासरा अभी नहीं जाएंगे विधानसभा, पार्टी उनके साथ

राजस्थान में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मैं अभी विधानसभा नहीं जाऊंगा। जिस दिन मैं विधानसभा जाने का फैसला करूंगा, उस दिन मीडिया में सारी बातें रखूंगा।

डोटासरा अभी नहीं जाएंगे विधानसभा, पार्टी उनके साथ

राजस्थान में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित हुई, जिसमें संगठनात्मक एवं ताजा मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही पार्टी के नए कार्यालय के निर्माण के लिए प्रदेश कार्यकारिणी से लेकर ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं के लिए सहयोग राशि तय की गई। बैठक से पहले कांग्रेस नेताओं ने मीडिया से बातचीत की।

डोटासरा ने कहा कि आज जहां मैं हूं कल कोई और था, मुझे क्या मिला यह महत्वपूर्ण नहीं। आने वाले कल कोई दूसरा फिर तीसरा होगा। लेकिन मैं एक मजबूत संगठन का गठन करना चाहता हूं। उन्होंने कहा, मैं अभी विधानसभा नहीं जाऊंगा। जिस दिन मैं विधानसभा जाने का फैसला करूंगा, उस दिन मीडिया में सारी बातें रखूंगा।

प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि हमारा कितना भी बड़ा नेता हो अगर वह दूसरी पार्टी के साथ मिलीभगत करेगा तो उसके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमारे अध्यक्ष डोटासरा के ऊपर स्पीकर ने जो टिप्पणी की, उसके बाद डोटासरा ने विधानसभा नहीं जाने का फैसला लिया है। मैं और पूरी पार्टी डोटासरा के इस फैसले के साथ है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मीडिया से बातचीत कर संसदीय कार्यमंत्री के कांग्रेस में भूचाल आने के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भूचाल भाजपा का सफाया करेगा। आने वाले समय में भाजपा का बैंड बजेगा। जो काम भाजपा कर रही है, वह जनता के सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एआईसीसी के सचिव और जिला अध्यक्षों की मीटिंग है, जिसमें काम की समीक्षा होगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक तोतूका भवन में हुई। डोटासरा, रंधावा, जूली, सचिन पायलट, पूर्व स्पीकर डॉ. सीपी जोशी, सह प्रभारी चिरंजीवी राव औऱ पीसीसी पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे