एकलिंगजी मंदिर में मिली स्कर्ट, हाफ पैंट में प्रवेश वर्जित

मेवाड़ के आराध्य एकलिंगजी के मंदिर में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नए नियम जारी किए गए हैं। इसके तहत अब मिनी स्कर्ट या हाफ पैंट में प्रवेश वर्जित होगा।

एकलिंगजी मंदिर में मिली स्कर्ट, हाफ पैंट में प्रवेश वर्जित

मेवाड़ के आराध्य एकलिंगजी के मंदिर में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नए नियम जारी किए गए हैं नियम एकलिंगजी ट्रस्ट की तरफ से जारी किए गए हैं इसके तहत अब मिनी स्कर्ट या हाफ पैंट में प्रवेश वर्जित होगा साथ ही श्रद्धालु मोबाइल भी अंदर नहीं ले जा पाएंगे ट्रस्ट की तरफ से नियम को लेकर मंदिर के बाहर नोटिस भी चस्पा किया गया है

उदयपुर शहर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी कैलाशपुरी में स्थिति एकलिंग नाथ मंदिर करीब 1200 वर्ष पुराना है इसका संचालक एकलिंगनाथ ट्रस्ट द्वारा किया जाता है मंदिर में पहले भी नियम लागू थे जैसे फोटा नहीं लेना, बैल्ट को बाहर ही उतारना आदि मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त आते हैं

एकलिंग महादेव मंदिर उदयपुर का प्रमुख तीर्थ स्थल है हाल ही में मेवाड़ के नए 'महाराणा' का राजतिलक भी इसी मंदिर के दर्शन को लेकर चर्चा में रहा था महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़ का 77 वें 'महाराणा' के तौर पर राजतिलक हुआ था उनके राजतिलक के बाद उदयपुर के एकलिंग महादेव मंदिर में पूजा करने की परम्परा को लेकर 2 दिन से विवाद जारी था बाद में वे प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच अपने समर्थकों संग मंदिर में दर्शन करने गए थे विवाद उनके 'धूणी' दर्शन को लेकर भी हुआ था धूणी उदयपुर के सिटी पैलेस में है, जहां, विश्वराज सिंह के चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने विश्वराज सिंह के सिटी पैलेस में प्रवेश पर रोक लगा दी थी।