एकता कपूर ने की ख्वाजा गरीब नवाज की जियारत
बॉलीवुड फिल्म व धारावाहिक निर्माता-निर्देशक एकता कपूर ने अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादर और फूल पेश किए।
बॉलीवुड फिल्म व धारावाहिक निर्माता-निर्देशक एकता कपूर ने अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादर और फूल पेश किए। दरगाह के खादिम सैयद इमरान चिश्ती ने दरगाह की जियारत कराई और सैयद गुलफाम चिश्ती ने उन्हें तबर्रुक भेंट किया।
जियारत के बाद एकता कपूर ने ख्वाजा गरीब नवाज के आस्ताना शरीफ में लगभग 15 मिनट बिताए और अपने परिवार की सलामती के साथ साथ अपनी नए प्रोजेक्ट की सफलता के लिए दुआ मांगी। उन्होंने दरगाह पर मन्नत का एक धागा भी बांधा। इस मौक पर दरगाह खादिम हाजी सैयद इमरान चिश्ती ने बताया कि कपूर परिवार का अजमेर शरीफ से गहरा नाता है। जब भी एकता कपूर कोई नई फिल्म बनाती हैं, तो उसकी एक रील सक्सेस के लिए दरगाह पर पेश करती हैं।
खादिम हाजी सैयद अब्दुल गनी चिश्ती उर्फ कल्लू मियां ने बताया कि एकता कपूर ने अपने बेटे रवि कपूर और भतीजे लक्ष्य कपूर के लिए भी विशेष दुआ की। उन्होंने अपने व्यवसाय और परिवार की सफलता के साथ-साथ पूरे देश में शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की। एकता की 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म "वर्षाभा" में मोहनलाल, समरजीत लंकेश, रागिनी द्विवेदी, सिद्दीकी, नयन सारिका और नेहा सक्सेना प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Anil Chaturvedi 