विडियो विवादः एल्विस यादव व कांग्रेस नेता-पुत्र पर होगी कार्रवाई

जयपुर में यूट्यूबर एल्विश यादव और कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बेटे को पुलिस एस्कॉर्ट दिए जाने का वीडियो विवादों में आ गया है। एल्विश यादव और उसके साथ गाड़ी में बैठे पूर्व मंत्री के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

विडियो विवादः एल्विस यादव व कांग्रेस नेता-पुत्र पर होगी कार्रवाई

राजस्थान की राजधानी जयपुर में यूट्यूबर एल्विश यादव और कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बेटे को पुलिस एस्कॉर्ट दिए जाने का वीडियो विवादों में आ गया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने मंगलवार सुबह जनसुनवाई के दौरान मीडिया के सामने स्पष्ट किया कि पुलिस द्वारा यूट्यूबर एल्विश यादव को कोई सुरक्षा नहीं दी गई एल्विश ने कोई पुराना वीडियो तोड़-मरोड़ कर पेश किया है ये एक प्रोपेगेंडा है, जिस पर हम एक्शन लेंगे जल्द ही एल्विश यादव और उसके साथ गाड़ी में बैठे पूर्व मंत्री के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा कानून के मुताबिक उन पर कार्रवाई होगी

एल्विश यादव 8 फरवरी को गाना रिकॉर्ड करने के लिए जयपुर आए थे इस दौरान उन्होंने ब्लॉग भी बनाया था, जिसे 10 फरवरी को 'एल्विश यादव व्लॉग्स' के नाम से बने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया इस वीडियो में एल्विश की कार को पुलिस की 112 नंबर गाड़ी और गश्त वाहन चेतक एस्कॉर्ट करती हुई नजर आ रही है वैसे तो ये गाड़ियां एक सीमित दायरे में इमरजेंसी रिस्पॉन्स और रास्ता क्लियर कराने का काम करती हैं, लेकिन एल्विश के अनुसार पुलिस की ये गाड़ियां उनकी सुरक्षा में लगाई गईं

इससे पहले जब एडिशनल कमिश्नर रामेश्वर सिंह से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने भी कमिश्नरेट से एल्विश को मिली सुरक्षा से इनकार कर दिया था। उन्होंने बताया कि परमिशन मिलने पर एक स्पेशल एस्कॉर्ट गाड़ी भेजी जाती है, 112 नंबर नहीं एल्विश ने पुलिस की गाड़ी के पीछे अपनी गाड़ी चलाते हुए यह वीडियो बनाया है और उसे एस्कॉर्ट कहकर वायरल कर दिया है, जबकि हकीकत में उसे कोई सुरक्षा नहीं दी गई

15 मिनट 16 सेकेंड के इस वीडियो में एल्विश यादव की गाड़ी को पुलिस की 3 अलग-अलग गाड़ियां एस्कॉर्ट करती हुई नजर आ रही हैं पहली नीले रंग की गश्त वाहन चेतक-14 है, जिसने एल्विश को पत्रिका गेट से होटल तक छोड़ा है इसके बाद दूसरी गाड़ी सफेद रंग की 112 हेल्पलाइन गाड़ी है एल्विश की गाड़ी चला रहे साथी के अनुसार वो गाड़ी जयपुर से सांर जाने के रास्ते में थाने-टू-थाने बदलती रही रास्ते में करीब 10 से 15 थाने पड़े और हर बार अलग गाड़ी आई जब सांर में गाना शूट करने के बाद एल्विश जयपुर के लिए रवाना हुए तो सफेद रंग की दूसरी गाड़ी आई एल्विश के साथी के अनुसार वो पुलिस की परमानेंट एस्कॉर्ट कार है, जो उसके साथ गुरुग्राम तक जाएगी