परीक्षा दी 619 ने, फीडबैक 2950 ने दे दिया !
जूनियर इंस्ट्रक्टर कंप्यूटर आईटी लैब परीक्षा में केवल 619 अभ्यर्थी उपस्थित थे, लेकिन पोल में 2950 ने भाग लिया। जितने अभ्यर्थियों ने पेपर दिया, उससे पांच गुणा ने जवाब देकर पोल में पोलमपोल कर डाली।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से एक परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा का पेपर कैसा हुआ, यह जानने के लिए चार ऑप्शन दिए गए। मजेदार बात यह हुई कि जितने अभ्यर्थियों ने पेपर दिया, उससे पांच गुणा ने जवाब देकर पोल में पोलमपोल कर डाली। इसका खुलासा खुद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर किया।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने जूनियर इंस्ट्रक्टर कंप्यूटर आईटी लैब परीक्षा को लेकर एक ऑनलाइन पोल कराया, लेकिन इस पोल में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबका ध्यान खींच लिया। परीक्षा में केवल 619 अभ्यर्थी उपस्थित थे, लेकिन पोल में 2950 ने भाग लिया। इससे पोल कराने का उद्देश्य ही खत्म हो गया।
परीक्षा के बाद अध्यक्ष ने ट्विटर पर पोल कर अभ्यर्थियों से उनके अनुभव और फीडबैक मांगा। उन्होंने खासतौर पर नेगेटिव फीडबैक देने का आग्रह किया, ताकि प्रक्रिया में सुधार हो सके। मगर पोल के आंकड़ों ने हैरान कर दिया।
बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि क्या ये लोग सिर्फ मजे के लिए पोल में हिस्सा ले रहे थे? इस पोल में बहुत लोगों ने बिना एग्जाम दिए ही वोट डाल दिए। सिर्फ़ 619 कैंडिडेट ही उपस्थित थे, और वोट इससे ऊपर पड़ गए। कौन लोग हैं जो चाहते हैं कि सही स्थिति पता न पड़े? सिर्फ मजे के लिए, खेल बिगाडऩे के लिए या कोई और मंशा? कुछ हमारे अपने ही नहीं चाहते कि सुधार हो, दुखद!