फर्जी परीक्षार्थी बैठाने का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

राजस्थान के बाड़मेर जिले की चौहटन थाना पुलिस ने बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी बैठाने के आरोपी मूला राम जाट पुत्र भींया राम निवासी कितनोरिया को गुजरात के साबरकांठा जिले से गिरफ्तार किया है।

फर्जी परीक्षार्थी बैठाने का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

राजस्थान के बाड़मेर जिले की चौहटन थाना पुलिस ने बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी बैठाने के मामले में करीब 6 महीनों से फरार चल रहे आरोपी मूला राम जाट पुत्र भींया राम निवासी कितनोरिया को गुजरात के साबरकांठा जिले से गिरफ्तार किया है।

एसपी नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा 2024 मे परीक्षार्थी नरसिगा राम पुत्र दूदाराम निवासी मंगले की बेरी की जगह फर्जी दस्तावेज तैयार कर ओमप्रकाश पुत्र अनाराम जाट निवासी डूँगरी थाना सरवाना, जिला सांचोर को डमी परीक्षार्थी के रूप मे परीक्षा देते पकड़े जाने पर मामला राज. सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 व आईपीसी में दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने आरोपी मूलाराम जाट की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानो पर दबिश दी। मगर आरोपी घटना के बाद मजदरी के लिए गुजरात चला गया। वहां आरोपी के साबरकांठा जिले के तालोड़ तालुका मे होने की पुख्ता जानकारी मिलने पर विशेष टीम को गुजरात भेजा गया। टीम तीन दिन तक साबरकांठा जिले के तालोड तहसील क्षेत्र मे गोदामो व कारखानो मे तलाश कर उसे दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की।