पेपरलीकः पिता व बेटा-बेटी से आमने-सामने पूछताछ
राजस्थान एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में रामूराम राईका और उनके बेटा-बेटी से एसओजी की टीम ने करीब डेढ़ घंटे आमने-सामने पूछताछ की।

राजस्थान एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में आरोपी बाबूलाल कटारा को सोमवार को एसओजी की टीम आरपीएससी लेकर पहुंची। वहां एसओजी ने कटारा के सामने ही उनके चैंबर को खुलवाकर वहां रखे दस्तावेज की जांच की। बाबूलाल कटारा के आरपीएससी पहुंचने के करीब ढाई घण्टे बाद रामू राम राईका, उनके बेटे देवेश और पुत्री शोभा राईका को एसओजी की टीम आरपीएससी लेकर आई, जहां उन लोगों से करीब डेढ़ घंटे की पूछताछ की गई।
एसओजी सभी आरोपियों को अलग-अलग वाहनों में लेकर आरपीएससी मुख्यालय पहुंची। बाबूलाल कटारा को अलग-अलग डिपार्टमेंट में ले जाकर मौका तस्दीक भी कराई गई। कटारा से पेपर लीक से पहले कौन-कौन व्यक्ति मिलने आए थे, उसकी भी जांच की जा रही है।
इधर, रामूराम राईका और उनके बेटा-बेटी से एसओजी की टीम ने करीब डेढ़ घंटे आमने-सामने पूछताछ की। इसके बाद आरपीएससी मुख्यालय से ओसीजी उन्हें लेकर चली गई। बाबूलाल कटारा से उसके बाद भी पूछताछ होती रही। एसओजी 3 बजे राईका और उसके बेटा-बेटी को लेकर सरकारी वाहन में पहुंची, जहां राईका की बेटी शोभा राइका का काले ट्रैकसूट में चेहरा छुपाती नजर आई। कार में रामूराम राईका का चेहरा साफ नजर आया।
एसआई पेपर लीक मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है। एसओजी की पूछताछ में रामू राम राईका ने कबूला था कि SI भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर बाबूलाल कटारा ने उपलब्ध कराया था। राईका ने यह पेपर अपने बेटे देवेश और पुत्री शोभा को दिया था। राईका के बेटा-बेटी फिलहाल एसओजी की गिरफ्त में हैं। उनके बेटा-बेटी सहित 5 ट्रेनी एसआई को एसओजी ने गिरफ्तार कर किया है।