राजस्थान के बाघ-बाघिनों पर बनेगी फिल्म
राजस्थान के बाघ-बाघिनों पर अब पूरी फिल्म बनाई जाएगी। यह फिल्म भी रणथभौर के बाघ-बाघिनों पर डॉक्यूमेंट्री बना चुके वन्यजीव फिल्म मेकर नल्ला मुत्थु द्वारा बनाई जाएगी।
राजस्थान के बाघ-बाघिनों पर अब पूरी फिल्म बनाई जाएगी। यह फिल्म भी रणथभौर के बाघ-बाघिनों पर डॉक्यूमेंट्री बना चुके वन्यजीव फिल्म मेकर नल्ला मुत्थु द्वारा बनाई जाएगी। हाल ही में मुंबई में हुए 18वें मुंबई अन्तरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में नल्ला मुत्थु की ओर से इस संबंध में घोषणा की गई है। नल्ला मुत्थु अब तक देश की कई बाघ-बाघिनों के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री का निर्माण कर चुके हैं।
नल्ला मुत्थु ने बताया कि उनका अगला प्रोजेक्ट राजस्थान के रणथभौर, सरिस्का और अन्य टाइगर रिजर्व के बाघ-बाघिनों पर एक ढाई घंटे की पूरी फिल्म बनाने का है। इसके लिए उनकी ओर से अभिनेता और अभिनेत्रियों से भी संपर्क किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी। फिल्म के अगले साल अप्रेल तक रिलीज होने की संभावना है। इस फिल्म में बाघ-बाघिनों की विकास यात्रा को थ्री डी तस्वीरों के माध्यम से दर्शाया जाएगा।
रणथभौर की प्रसिद्ध बाघिन मछली यानी टी-16 पर बनाई गई ‘द मोस्ट फेमस टाइग्रेस मछली’ फिल्म से नल्ला मुत्थू को खास पहचान मिली थी। करीब 45 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री को विश्व के 47 देशों में करीब 18 अलग-अलग भाषाओं में प्रदर्शित किया गया था। इस डॉक्यूमेंट्री को डिस्कवरी चैनल पर भी दिखाया जा चुका है। इसके लिए नल्ला को कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। अभी तक उन्होंने मछली के अलावा रणथम्बौर की ही बाघिन टी-19 यानी कृष्णा, टी-84 यानी एरोहैड, ताडोबा की बाघिन माया आदि पर कुल मिलाकर 6 डॉक्यूमेंट्री का निर्माण किया है। हाल ही में उन्होंने टाइगर एन्थम नाम से एक यूजिक वीडियो भी तैयार किया है, जिसे खासा पसंद किया गया।