पुलिस पर पथराव, फायरिंग...बदमाश को छुड़ा ले गए

राजस्थान के बूंदी में कोटा पुलिस की टीम पर तलवार से हमला किया गया। हमलावर फायरिंग करके बदमाश को छुड़ा ले गए।

पुलिस पर पथराव, फायरिंग...बदमाश को छुड़ा ले गए

राजस्थान के बूंदी में कोटा पुलिस की टीम पर तलवार से हमला किया गया। हमलावर फायरिंग करके बदमाश को छुड़ा ले गए पुलिस पूरे बूंदी में नाकेबंदी कर तलाशी कर रही है

हमलावरों के खिलाफ हिंडोली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है हिंडोली थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि अनंतपूरा थाना के मस्ट वांटेड रामराज मीणा के हिंडोली क्षेत्र के बासनी गांव में होने की सूचना मिली थी अनंतपुरा पुलिस ने हिंडोली पहुंचकर रामराज को पकड़ लिया था  

पुलिस टीम बदमाश को हिंडोली थाने लेकर जा रही, तभी टीम पर पत्थरबाजी शुरू हो गई पुलिस पर तलवार से हमला करने की कोशिश की गई भीड़ ने पुलिस से बदमाश को छुड़ा लिया पुलिस ने दुबारा बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह गांव को छोड़कर भाग गया। सूचना पर भारी पुलिस फोर्स गांव पहुंच गई  

कोटा अनंतपुरा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कोटा क भामाशाह मंडी से एक ट्रक गेहूं गायब हो गया था पुलिस ने इस मामले में रामराज को आरोपी बनाया था पिछले 1 साल से अनंतपरा थाना पुलिस रामराज की तलाश रही थी। वहीं,  बूंदी SP हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि कोटा पुलिस रामराज मीणा को पकड़ने गई थी। उसके अपने गांव बासनी में छिपे होने की सूचना थी पुलिस बदमाश रामराज को पकड़कर ला रही थी, तभी उसपर हमला हो गया।