राजस्थान में 9 लाख घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली
राजस्थान के 9 लाख से अधिक घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। पंचायती राज संस्थाओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग के सचिव रवि जैने ने सभी जिला परिषद के सीईओ को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों को बिजली बिल से छुटकारा दिलाने के लिए पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना शुरू की है। इसके तहत 300 यूनिट हर महीने फ्री में बिजली दी जाती है। राजस्थान के 9 लाख से अधिक घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। पंचायती राज संस्थाओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। ग्राम पंचायतों को 1 हजार रुपए हर घर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी, जिसे ग्राम पंचायत के विकास में खर्च किया जाएगा। ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग के सचिव रवि जैने ने सभी जिला परिषद के सीईओ को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
राजस्थान के ग्रामीण इलाकों के 9 लाख 27 हजार 901 घरों को केन्द्र की योजना का लाभ मिलेगा। हर घर की छत पर सोलर रूफटॉप स्थापित किए जाएंगे। जुलाई में 46 हजार 395 घर, अगस्त में 1 लाख 85 हजार 580 घर, सितंबर में 3 लाख 71 हजार 160, अक्टूबर में 5 लाख 56 हजार 40 घर, नवंबर में 7 लाख 42 हजार 320 घर और दिसंबर में 9 लाख 27 हजार 901 घरों को मुफ्त बिजली देने का लक्ष्य तय किया गया है।