महिला की मैक्सी पहने गैंगस्टर को पकड़ा
राजस्थान के भरतपुर जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने डीएसटी एवं साइबर सेल की मदद से गैंगवार की योजना बना रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को महिला के वेश में देखकर पुलिस दंग रह गई।

राजस्थान के भरतपुर जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने डीएसटी एवं साइबर सेल की मदद से गैंगवार की योजना बना रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी तीन जनों की हत्या करने लिए गैंग बना रहा था। आरोपी को महिला के वेश में देखकर पुलिस दंग रह गई। उसको मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी 19 वर्षीय रोहित सिनसिनवार उर्फ रोहित हथैनी पुत्र राजेश निवासी हथैनी हाल रंजीत नगर है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली, उद्योग नगर, कुम्हेर, सेवर थाना में पूर्व में आपराधिक प्रकृति के 11 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस निरीक्षक रामरूप ने बताया कि पकड़ा गया मुख्य आरोपी रोहित मैक्सी पहन कर महिला का वेश बनाकर भरतपुर से भागने की फिराक में था। वह कंजौली लाइन के पास एक पेड़ के नीचे वाहन के इंतजार में था। मौका लगते ही पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।