शादी में लाए 14.50 लाख की माला लूटी

राजस्थान के अलवर ज़िले में भिवाड़ी के चोपानकी थाना क्षेत्र के चूहड़पुर गांव में शादी समारोह में नोटों की माला लेकर आए दो व्यक्तियों से लूटपाट की गई। माला 14 लाख 50 हजार रुपयों की थी।

शादी में लाए 14.50 लाख की माला लूटी

राजस्थान के अलवर ज़िले में भिवाड़ी के चोपानकी थाना क्षेत्र के चूहड़पुर गांव में शादी समारोह में नोटों की माला लेकर आए दो व्यक्तियों से लूटपाट की गई। नोटों की यह माला 14 लाख 50 हजार रुपयों की थी शादी समारोह से लौटने के दौरान माला लूट ली गई।

जानकारी में सामने आया कि चूहड़पुर गांव में 1 जून को आमिर नाम के शख़्स की शादी थी किशनगढ़बास के रहने वाले आमिर के एक रिश्तेदार अपने साथ नोटों की माला लेकर आए थे  पीड़ित ने पुलिस को बताया कि माला उसने हरियाणा से किराए से ली थी, जिसकी क़ीमत करीब 14 लाख 50 हजार रुपए थी उसमें 500-500 के 3 हज़ार नोट पिरोए हुए थे शादी के बाद वह शख्स वापस अपनी माला ले कर हरियाणा जा रहा था, तभी रास्ते में बदमाशों की क्रेटा गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और हथियार की नोक पर नोटों की माला लूट ली

इस लूटपाट में माला किराए पर देने वाले शाद नाम के व्यक्ति के सिर में चोटें भी आई हैं पुलिस ने लूट के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है भिवाड़ी डीएसपी कैलाश चौधरी ने बताया कि घटना 1 जून की हैचूहड़पुर गांव ने हरियाणा से करीब 14 लाख 50 हजार की माला किराए पर आई थी परिवादी शाद ने मामला दर्ज करवाया है उसके बयानों के आधार पर पुलिस बारीकी से जांच में लगी हुई है, जल्द ही इस पूरी घटना से पर्दा हट जाएगा