टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर
भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गंभीर के नाम का ऐलान किया है।
![टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर](https://pressvani.in/uploads/images/202407/image_870x_668d5dc7b2c99.jpg)
भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गंभीर के नाम का ऐलान किया है। राहुल द्रविड़ का टीम के कोच रूप में कार्यकाल आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो गया था। बीसीसीआई की तीन सदस्यों वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने टी20 विश्व कप के दौरान ही गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन का साक्षात्कार लिया था। टीम इंडिया जब तूफान के चलते बारबाडोस में फंसी हुई थी, तब जय शाह ने साफ किया था कि मुंबई पहुंचने पर सभी पक्षों से बात करने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच का ऐलान किया जाएगा।
मंगलवार को जय शाह ने गौतम गंभीर के नाम का ऐलान करते हुए ट्वीट किया, मुझे गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है। अपने पूरे करियर में कठिनाइयों को सहने और विभिन्न भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं।
गंभीर भारतीय ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मेंटर के रूप में काम किया था। गंभीर के मार्गदर्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन में आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही। यह कोलकाता की तीसरी आईपीएल ट्रॉफी रही। गौतम गंभीर ने इससे पहले बतौर कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बनाया था।
गौतम गंभीर कोलकाता से पहले आईपीएल 2022 और 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे। लखनऊ सुपर जायंट्स इस दौरान आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुई थी। गौतम गंभीर भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। राहुल द्रविड़ के मार्ग-दर्शन में ही भारतीय टीम साल 2007 के बाद दूसरी बार आईसीसी टी20 विश्व कप-2024 का खिताब अपने नाम करने में सफल रही है।