लापता पोस्टर लगने के बाद जोधपुर पहुंचे गहलोत
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने गृह नगर जोधपुर में लापता होने के पोस्टर लगने के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे आज वहां पहुंचे।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने गृह नगर जोधपुर में लापता होने के पोस्टर लगने के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे आज वहां पहुंचे। शहर के सरदारपुरा क्षेत्र की जनता ने अपने विधायक गहलोत के खिलाफ हाल ही में अनोखा विरोध दर्ज करवाया था।
वार्ड नंबर-69 स्थित सांसी कॉलोनी और रातानाडा की बस्तियों में जगह-जगह ‘लापता विधायक’ के पोस्टर लगाए गए, जिसमें लिखा गया था, ‘हमारे विधायक जी लापता हैं, थे मासे दूर हो गया अशोक जी…’ अशोक गहलोत विधायक सरदारपुरा एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार अपनी विधानसभा से चुनाव के बाद से लापता है। कहीं दिखे तो बोलिए की विधानसधा में जाएं और विकास के लिए कुछ करें।’ पोस्टर में विधायक बनने के बाद अपने क्षेत्र में जनता की समस्या जानने के लिए नहीं आने का आरोप भी लगाया गया था।
अशोक गहलोत रविवार को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर जयपुर से जोधपुर पहुंचे। वो आज रात जोधपुर में ही रूकेंगे। फिर सोमवार को सुबह 9 बजे जोधपुर से जयपुर के लिए रवाना होंगे।
गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने उनके जोधपुर दौरे को लेकर टिप्पणी की है। शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, ‘डर ने बनवाया दौरा… शायद अब लापता विधायक के पोस्टर हट जाएं!!’