सोना व चांदी के दाम घटे
सरकार ने सोना और चांदी पर पहले से लागू कस्टम ड्यूटी कम करके अब 6% कर दी है। इस फैसले का तत्काल असर सोने की कीमतों पर देखने को मिला है और ये 4000 रुपये तक सस्ता हो गया है। वहीं चांदी के भाव में भी बड़ी गिरावट आई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 0.3 के पहले बजट में सोना-चांदी को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है। इसके बाद सोने की कीमतों में अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण खत्म होते-होते सोने का भाव करीब 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक घट गया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में सोने और चांदी समेत अन्य मेटल्स पर कस्टम ड्यूटू घटाने का ऐलान किया है। सरकार ने सोना और चांदी पर पहले से लागू कस्टम ड्यूटी कम करके अब 6% कर दी है। इस फैसले का तत्काल असर सोने की कीमतों पर देखने को मिला है और ये 4000 रुपये तक सस्ता हो गया है। वहीं चांदी के भाव में भी बड़ी गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर गोल्ड फ्यूचर्स कारोबार के दौरान मंगलवार को 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा था और जैसे ही सोने पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान हुआ, ये तेजी से गिरने लगा और 68,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार को ये 72,718 रुपये पर क्लोज हुआ था।
इसी तरह, वित्त मंत्री के ऐलान के बाद चांदी भी देखते ही देखते धड़ाम हो गई। एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 89,015 रुपये पर पहुंच गई थी और अचानक इसमें भी तेज गिरावट आने लगी और सोने की तरह ही ये कीमती धातु भी 4,740 रुपये सस्ती होकर 84,275 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में सोने और चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 10 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर है। इसमें बेसिक कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी, एग्री इंफ्रा एंड डेवलपमेंट सेस 1 फीसदी है। इसके अलावा प्लेटिनम पर लगने वाला शुल्क कम होकर अब 6.4 फीसदी हो गया है। वित्त मंत्री के बजट ऐलान के अनुसार इंपोर्टेड ज्वैलरी पर भी कस्टम ड्यूटी में कटौती की गई है।