हल्दीराम में सिंगापुर की कंपनी खरीदेगी हिस्सेदारी

सिंगापुर की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कंपनी टेमासेक 10-11 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर हल्दीराम स्नैक्स में 10 फीसदी की माइनॉरिटी स्टेक खरीदेगी।

हल्दीराम में सिंगापुर की कंपनी खरीदेगी हिस्सेदारी

डेढ साल से ज्यादा की जद्दोजहद के बाद हल्दीराम स्नैक्स को आखिरकार इन्वेस्टर मिल गया। सिंगापुर की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कंपनी टेमासेक 10-11 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर हल्दीराम स्नैक्स में 10 फीसदी की माइनॉरिटी स्टेक खरीदेगी। सूत्रों के अनुसार दोनों कंपनियों में इस सौदे को लेकर टर्म शीट पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। हिस्सेदारी खरीदने की रेस में कई कंपनियां शामिल थीं, लेकिन टेमासेक ने बाजी मार ली।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हल्दीराम के प्रमोटर्स और टेमासेक के बीच एक टर्म शीट साइन हुई है। टर्म शीट एक ऐसा समझौता है जो आमतौर पर गैर-बाध्यकारी होता है और संभावित निवेश में जो भी शर्तें और नियम लागू होंगे वह सब इस समझौते में लिखा होता है। यह विस्तृत और अंतिम समझौते के लिए बेस तैयार करता है।

सूत्रों का कहना है कि यह सौदा आईपीओ से पहले का है और इसका उद्देश्य कंपनी के लिए वैल्यूएशन बेंचमार्क स्थापित करना है इस सौदे के तहत टेमासेक स्नैक्स कंपनी में 10 फीसदी  से कम हिस्सेदारी खरीदेगी हल्दीराम का कुल वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर (करीब 85,700 करोड़ रुपये) से 11 अरब डॉलर (94,270 करोड़ रुपये) के बीच हो सकत है

ब्लैकस्टोन और अल्फा वेव ग्लोबल ने भी हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बिड लगाई थी पर अब टेमासेक इस दौड़ में सबसे आगे है अंतिम समझौतों को फरवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है

इससे पहले हल्दीराम ने अपने एफएमसीजी व्यवसाय को रीस्ट्रक्चर करने के लिए एक डिमर्जर प्रक्रिया शुरू की थी इसके तहत हल्दीराम दिल्ली ग्रुप और हल्दीराम नागपुर ग्रुप  को मिलाकर एक नई इकाई हल्दीराम स्नैक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बनाई गई इसमें दिल्ली ग्रुप के पास 56 फीसदी और नागपुर ग्रुप के पास 44 फीसदी हिस्सेदारी आई।

हल्दीराम ग्रुप के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में स्नैक्स, नमकीन, मिठाइयां, रेडी-टू-ईट फूड, फ्रोजन फूड, बिस्किट, नॉन-कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, और पास्ता जैसे उत्पाद शामिल हैं ग्रुप भारत में एक मजबूत उपस्थिति रखता है और अमेरिका व यूरोप सहित कई देशों को निर्यात करता है